Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान से तीन महिला सांसद पहुंची लोकसभा, जान ले आप भी
- byShiv
- 07 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनावों के परिणाम इस बार भाजपा के लिए कुछ खास नहीं रहे। भाजपा यहां पर मिशन 25 को दोहराना चाह रही थी, लेकिन पार्टी को 14 सीटों पर ही संतुष्ट होना पड़ा है। ऐसे में इस बार लोकसभा चुनाव में तीन महिलाओं को चुनाव में जीत मिली है। जिसमें से दो बीजेपी की है और एक कांग्रेस की सांसद हैं।
जानकारी के अनुसार बीजेपी की तरफ से इस बार भी दो ही महिलाएं चुनाव जीत पाई हैं। जबकि, पांच को बीजेपी ने और तीन को कांग्रेस ने मैदान में उतारा था। वहीं कांग्रेस की दो महिला उम्मीदवार हार गईं और बीजेपी की तीन महिलाएं जीत नहीं पाई।
भरतपुर से कांग्रेस की संजना जाटव ने 51,983 मतों से चुनाव जीता है। उन्होंने बीजेपी के पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली को हरा दिया है। वहीं राजस्थान में बीजेपी ने पांच महिलाओं को टिकट दिया था, जिसमें से दो चुनाव जीत गई हैं। जयपुर से बीजेपी की मंजू शर्मा ने 3,31,767 वोटों से चुनाव जीत लिया है तो राजसमंद से बीजेपी की महिमा सिंह ने 3,92,223 वोट से चुनाव जीता है। अब ये तीनों महिलाएं राजस्थान का लोकसभा में नेतृत्व करेगी।
pc- abp news,ndtv raj