Lok Sabha Elections 2024: राहुल को मिली पाकिस्तान से तारीफ तो क्यों भड़क गए सीएम भजनलाल, जान ले आप भी
- byShiv sharma
- 03 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का प्रचार प्रसार चल रहा हैं और इस प्रचार प्रसार के दौरान नेता एक दूसरे पर निशाना ना साधे तो फिर किस बात का प्रचार। ऐसे में अब राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पाकिस्तान से तारीफ मिली है। खबरों की माने तो बीते दिनों पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने राहुल गांधी के भाषण से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया था।
जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता की तारीफ की है। फवाद खान के शेयर किए गए वीडियो में राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी के फैसलों पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी को पाकिस्तान से मिली तारीफ को लेकर भारत में सियासी पारा चढ़ गया है। भाजपा के कई नेताओं इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
अब इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। दरअसल राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली में भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत के नामांकन में शामिल हाते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, भाजपा दिल्ली की सभी सात सीटें जीतेगी, उन्होंने कहा कांग्रेस विभाजनकारी राजनीति करती है, उसने हमेशा भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, आतंकवाद और जातिवाद किया है। राहुल गांधी को पाकिस्तान से तारीफ मिलने से जुड़े सवाल पर भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जोड़ने की नहीं तोड़ने की राजनीति करती हैं।
pc- abp news