Lok Sabha Elections 2024: सीएम भजनलाल ने झारखंड में क्यों कहा कि मतदान करने से पहले 2014 का अखबार पढ़कर जाएं?

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान में मतदान समाप्त हो चुका हैं, लेकिन प्रदेश भाजपा के नेता और स्टार प्रचारक अब अन्य राज्यों में चुनाव की कमान संभाले हुए है। ऐसे में भाजपा के स्टार प्रचार और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इन दिनों अगल अलग राज्यों में प्रचार प्रसार कर वोट मांग रहे है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने झारखंड में कहा कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 13 फूल एवं एक फल अर्पित करें। सभी 14 सीटें एनडीए को सौंपें।

इतना ही नहीं सीएम ने तो झारखंड के लोगों को यह भी कह दिया की छह माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड में भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनायें। इंडी गठबंधन के नेताओं का एजेंडा परिवार का विकास है, जबकि एनडीए का एजेंडा देश का विकास है। खबरों की माने तो सीएम शर्मा ने कहा की एनडीए को देश की चिंता है, बता दें की राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के नामांकन में पहुंचे थे।

वहीं सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली बार झारखंड में दो सीटें विरोधियों को मिली थी। इस बार सभी 14 सीटें एनडीए को सौंपें, कहा कि चुनाव में जब भी वोट करने जायें 2014 के अखबार पढ़ कर जायें। मोदी सरकार के सत्ता में आने से पहले अखबारों में दो ही तरह की खबरें पहले पन्ने पर छपती थी एक भ्रष्टाचार का, दूसरा आतंकवादी घटनाओं का, अब विकास की खबरें छपती हैं।

pc- navbharat