Lok Sabha Elections 2024: सीएम भजनलाल ने क्यों कहा कि जनता केजरीवाल को गंभीरता से नहीं लेती?

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का मौसम चल रहा हैं और इस मौसम में ही नेता एक दूसेर पर निशाना नहीं साधे तो फिर कहना ही क्या है। जी हां अपनी अपनी जीत के साथ ही नेता एक दूसरे में कमी निकालने और फिर खुद की पार्टी की अच्छाईयां बताने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे है। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कहा पीछे रहने वाले है। उन्होंने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर मुंबई में आयोजित जनसभा में जमकर हमला किया।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान सीएम ने कहा कि जनता केजरीवाल की बातों को गंभीरता से नहीं लेती है, वे तो खुद भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर बाहर है। अपने संबोधन के दौरान भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा किया। एक सवाल के जवाब में राजस्थान सीएम ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजनीति में आए थे और खुद ही आकंठ भ्रष्टाचार में डूब गए।

जनता केजरीवाल की बातों को गंभीरता से नहीं लेती है, क्योंकि वे तो खुद ही जमानत पर बाहर हैं। दिल्ली शराब नीति केस में कथित भ्रष्टाचार मामले में करीब 50 दिनों तक जेल में बंद रहे केजरीवाल जमानत पर बाहर हैं। राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि इस चुनाव में पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और ओडिशा सहित लगभग सभी राज्यों में भाजपा की सीटें बढ़ेंगी और मोदी सरकार इस बार 400 से अधिक सीटें जीतकार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगी।

pc- tv9