Lok Sabha Elections 2024: सीएम भजनलाल शर्मा ने इंडिया गठबंधन को क्यों कहा ठगबंधन, जान ले आप भी
- byShiv sharma
- 14 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के दौरान नेता प्रचार प्रसार करने में जुटे है और लगातार दूसरे राज्यों में जा जाकर प्रचार कर रहे है। ऐसे में राजस्थान के मुुख्यमंत्री भी प्रचार कर रहे है। वो भाजपा के स्टार प्रचारक होने के नाते हर जगह घूम घूमकर प्रचार कर रहे हैं और खुद लोगों से मुलाकात कर पार्टी को वोट देने की बात कह रहे है। ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेेस पर निशाना साधा और कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी नेताओं का पाकिस्तान प्रेम दिख रहा है।
भजनलाल ने क्यों उठाया फिर ये मुद्दा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेसी रंगभेद और नस्लवाद की राजनीति कर रहे हैं। साथ ही कांग्रेस के शासन में गरीबों की योजनाओं पर कटमनी चलने का आरोप भी सीएम भजनलाल ने लगाया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया और कांग्रेसी लाडले राहुल गांधी भी अब यह नारा दे रहे है। कांग्रेस ने सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति की है।
मनमोहन सिंह को लिया निशाने पर
मीडिया रिपोटर्स की माने भजनलाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। इन चुनावों में देश की जनता ने इंडी ठगबंधन को नकार दिया है और साथ ही जमानत पर बाहर घूम रहे विपक्षी नेताओं पर अब आमजन विश्वास नहीं करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबी को नजदीक से देखा और झेला है, इसलिए उन्होंने गरीबों का बैंक में खाता खुलवाकर योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया है।
pc- abp news, abhayindia.com, zee business