Lok Sabha Elections 2024: अग्निवीर योजना को लेकर राहुल क्यों बार बार घेर रहे प्रधानमंत्री मोदी को? जान ले आप भी इस योजना के बारे

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव अब समाप्ती की और हैं, कुछ दिन में बाकी बचे दो चरणों के चुनाव भी समाप्त होने वाले हैं, इन चुनावों के समाप्त होने के साथ ही नेताओं पर एक दूसरे के आरोप प्रत्यारोप भी समाप्त हो जाएंगे। ऐसे में जीत के दावे और कौन हारेगा किसकी कितनी सीट आएगी ये सब फैसला हो जाएगा। हालांकि इसके लिए 4 जून का इंतजार है। लेकिन उसके पहले बचे दो चरणों के लिए चुनाव के लिए नेता अभी भी प्रचार मैदान में है। एक बार फिर से राहुल गांधी ने अग्निवीर स्कीम को लेकर भाजपा को घेरा है।

अग्निवीर स्कीम पर क्या बोले राहुल 
वैसें आपको बता दें की जब से चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई है, राहुल गांधी ने कई बार अग्निवीर स्कीम को लेकर भाजपा को घेरने की कोशिश की है। ऐसे में एक बार फिर से राहुल ने कहा कि अगर इंडिया ब्लॉक सत्ता में आया तो अग्निवीर स्कीम को खत्म कर दिया जाएगा और कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा।

मोदी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने आगे कहा कि हिंदुस्तान के जवानों को मजदूरों में बदलने के लिए प्रधानमंत्री ने स्कीम लांच की है। इसके लिए उन्होंने नरेंद्र मोदी की आलोचना की। लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा।

सेना नहीं चाहती ये स्कीम-राहुल
मीडिया रिपोर्टसक की माने तो अग्निवीर योजना को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, यह मोदी की स्कीम है न कि सेना की। सेना ऐसा नहीं चाहती। उन्होंने महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित रैली में कहा, जब इंडिया ब्लॉक सरकार बनाएगा तब हम अग्निवीर स्कीम को कूड़ेदान में फेंक देंगे।

क्या हैं अग्निवीर योजना
इस योजना में मेरिट के आधार पर देश भर से युवा इस योजना में शामिल हो सकते है। इस योजना के जरिये भर्ती होने वाले सेना के जवान को अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा। चार वर्ष की सेवा के पश्चात 25 प्रतिशत अग्निवीरों को उनकी कौशलता के आधार पर स्थाई किया जा सकता है। स्थाई कैडर का हिस्सा बन जाने के बाद अग्निवीरों को बाकी जवानो की ही तरह पेंशन और अन्य सुविधाएं मिलेगी। वहीं चार साल की सेवा समाप्ति के पश्चात अग्निवीरों को उनकी कौशलता के अनुरूप स्किल सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जो भविष्य में उनके लिए रोजगार के रास्ते खोलेगा

pc-MINT,business-standard.com, news18, aaj tak, ndtv