Lok Sabha Session: नीट पेपर लीक पर लोकसभा में आज विपक्ष उठाएगा मुद्दा, सरकार भी हैं पूरे तरीके से तैयार
- byEditor
- 28 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा सत्र शुरू हो चुका हैं और उसके साथ ही कई मुद्दों पर आज से चर्चा शुरू होगी। बता दें की लोकसभा के शुरू होने के बाद स्पीकर का चयन नए सांसदों का शपथ ग्रहण और राष्ट्रपति का अभिभाषण हो चुका है। ऐसे में आज से लोकसभा में चर्चा शुरू होगी और ऐसे में विपक्ष भी कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। सबसे बड़ा मुद्दा विपक्ष के पास अभी नीट परीक्षा में पेपर लीक का है।
विपक्ष की तैयारी पूरी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस और ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ के अन्य घटक दलों ने आज संसद के दोनों सदनों में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी से जुड़ी कथित अनियमितता का मुद्दा उठाने का फैसला किया है। वहीं सरकार भी विपक्ष से निपटने के लिए तैयार है। लोकसभा में नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ लेने के दौरान भी हंगामा देखने को मिला था।
सरकार से करेंगे मांग
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सूत्रों ने बताया कि विपक्षी दलों के सदस्य राज्यसभा में 267 के तहत और लोकसभा में कार्यास्थगन के नोटिस देकर नीट के मामले पर चर्चा एवं सरकार से जवाब की मांग करेंगे। सूत्रों की माने तो विपक्षी दल संसद में शुक्रवार से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर शुरू हो रही चर्चा में भी भाग लेंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में यह फैसला किया गया हैं।
pc- jansatta