Lok Sabha session: स्पीकर के लिए होगा चुनाव, एनडीए ने ओम बिरला तो इंडिया ने के. सुरेश को उम्मीदवार बनाया

इंटरनेट डेस्क। 18वीं लोकसभा के स्पीकर पद के चुनाव के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। अब वोटिंग से ही तय होगा की इस बार लोकसभा में कौन स्पीकर होगा। संसद में नए स्पीकर को लेकर चुनाव होगा। बता दें कि 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज दूसरा दिन है और आज भी लोकसभा में शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी है।

वहीं सोमवार को पीएम मोदी सहित 266 सांसदों ने शपथ ग्रहण की थी। बाकी सांसद आज शपथ ले रहे हैं। इसके साथ ही बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन ने फिर से ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया है।

वहीं, विपक्ष ने के. सुरेश को प्रत्याशी बनाया है। दोनों ही प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन कर चुके हैं। ऐसे में अब वोटिंग से ही तय होगा की लोकसभा का स्पीकर कौन होगा। वैसे बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन दो चुनाव बाद पार्टी पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी 272 के जादुई आकंड़े से पीछे रह गई। लोकसभा में एनडीए का संख्याबल 293 है। कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक के 233 सांसद हैं। इसके अलावा निर्दलीय अलग से है।

pc- www.deccanchronicle.com