Lok Sabha Session: पीएम मोदी ने कांग्रेस को क्यों बता दिया अब परजीवी पार्टी, जान ले आप भी इस बारे में

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए लोकसभा में कांग्रेस को जमकर कोसा। बता दें की सोमवार को राहुल गांधी ने लगभग 90 मिनट तक भाषण दिया और इस दौरान भाजपा पर जमकर आरोप लगाए। वहीं मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने झूठ को राजनीति का हथियार बना लिया है।

क्या बोले पीएम मोदी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि जिस तरह आदमखोर जानवर के मुंह पर लहू लग जाता है, वैसे कांग्रेस के मुंह पर झूठ का खून लग गया है। इन्होंने माताओं और बहनों से झूठ बोला, जो इन्हें तबाह करने वाला है। 1 जुलाई को भी सदन में लगातार झूठ बोला गया। अग्निवीर योजना से लेकर एमएसपी पर असत्य बोला गया। संविधान से खिलवाड़ किया गया। अनेकों बार कांग्रेस के लोगों ने ऐसे किया है।

पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा के दौरान मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, तुलसी दास की एक कविता है- झुठई लेना, झुठई देना, झुठई भोजन...कांग्रेस ने भी झूठ को राजनीति का हथियार बनाया। पीएम मोदी ने कहा देश ने कल 1 जुलाई को खटाखट दिवस भी मनाया है। लोग अपने बैंक अकाउंट चेक कर रहे थे कि साढ़े आठ हजार रुपये आए कि नहीं। इन्होंने 8500 रुपए देने का झूठ बोला है।

कांग्रेस बन गई परजीवी पार्टीः मोदी 
पीएम मोदी यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि जहां भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला था। और जहां कांग्रेस बड़ी पार्टी थी। वहां कांग्रेस का स्ट्राइक रेट सिर्फ 26 परसेंट है। लेकिन जहां किसी का पल्लू पकड़कर चलते थे, जहां जूनियर पार्टी थे, किसी दल ने उन्हें दे दिया... ऐसे राज्यों में कांग्रेस का स्टाइक रेट 50 परसेंट है। कांग्रेस की 99 सीटों में से ज्यादा सीटें उनके सहयोगियों ने उन्हें जिताया है। इसलिए मैं कहता हूं कि ये परजीवी कांग्रेस पार्टी है।

pc- aaj tak,hindustan,parbhat khabar,naidunia,hindustan