Maha Kumbh 2025: एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स की अरबपति पत्नी आ रही महाकुंभ, 17 दिन रहेगी निरंजनी अखाड़े में, करेगी कल्पवास

इंटरनेट डेस्क। 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में देश विदेश से भी लोग आ रहे हैं, साधु संतों का तो जमावड़ा लगने ही जा रहा हैं साथ ही साथ एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी भी यहा आ रही है। वेसे खुद स्टीव का हिंदू और बौद्ध धर्म को लेकर खासा लगाव था। अब उनकी विधवा लॉरेन पॉवल जॉब्स उसी राह चल पड़ी है। वो हिंदू धर्म की परंपराओं से खींची कुंभ में चली आ रही हैं। बताया जा रहा हैं की वह करीब 17 दिन निरंजनी अखाड़े के साथ रहेंगी। उन्हीं की तरह कल्पवास में संन्यासियों जैसा जीवन गुजारेंगी।

कुंभ में आनी वाली हैं वीवीआईपी हैं
बताया जा रहा हैं कि लॉरेन पॉवल जॉब्स यहां 13 जनवरी को आएंगी और 29 जनवरी तक रहेंगी। इस कुंभ में आने वाली वह वीवीआईपी अरबपति हैं। वह एमर्सन कलेक्टिव की संस्थापक और अध्यक्ष हैं तो एप्पल की मालिकों में एक है। वह कुंभ में स्नान करेंगी तो कुंभ बिल्कुल उसी तरह कल्पवास करेंगी, जैसा नियम है। कल्पवास हिंदू परंपरा में एक प्राचीन प्रथा है, जिसे कल्पवासी के नाम से जाने जाने वाले भक्त पौष पूर्णिमा से माघी पूर्णिमा तक के महीने में मनाते हैं। इस अवधि के दौरान कल्पवासी प्रतिदिन गंगा में स्नान करते हैं।

कल्पवास में संन्यासियों की तरह रहेंगी
बताया जा रहा हैं कि वह कल्पवास के दौरान संन्यासियों की तरह ही सरल और सादगीवाली जीवनशैली के साथ रहेगी। बता दें कि वह अरबपति व्यवसायी और परोपकारी हैं जो स्टीव जॉब्स ट्रस्ट का प्रबंधन करती हैं। साथ ही कई और कंपनियों से जुड़ी हुई हैं। लॉरेन को टाइम्स मैगज़ीन ने कई बार दुनिया की सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया है। वह कई महत्वपूर्ण संस्थानों और संगठनों के बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल हैं, जिनमें काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं।

pc-businessinsider.in