Maha Kumbh 2025: जा रहे हैं महाकुंभ में तो भूलकर भी नहीं करें आप ये गलतियां, नहीं तो रहेगा हमेशा आपको पछतावा

इंटरनेट डेस्क। महाकुुंभ का आयोजन हो रहा हैं देश दुनियां से लोग प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर संगम में डुबकी लगा रहे हैं और धर्म लाभ कमा रहे है। 13 जनवरी 2025 से शुरू हुआ महाकुंभ मेला 25 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ में जाकर लोग पवित्र महासंगम नदी में डुबकी लगाते हैं। मान्यता है कि इससे व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं। हालांकि, कुछ लोग अनजाने में कुंभ मेले में कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जो सही नहीं है, इससे पुण्य मिलने की बजाय पाप चढ़ता है। तो अगर आप महाकुंभ मेले में जा रहे हैं तो आज आपको बता देते हैं कि आपको किन बातों का ध्यान रखना हैं कौन से गलत काम आपको नहीं करने है।

महाकुंभ में कौन सी गलतियां न करें?

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आपको भूलकर भी गंदे, मैले और अपवित्र कपड़े पहनकर स्नान नहीं करना हैं,  ऐसा आप बिल्कुल भी न करें, यह शुभ नहीं माना जाता है। आप अच्छे और पवित्र कपड़े पहनकर ही स्नाा करें

कुछ लोग ऐसे भी हैं जो स्नान करने के बाद अपने गंदे कपड़ों को वहीं गंगा नदीं में साफ करने लगते हैं, ये भूल कभी भी नहीं करना चाहिए, यह अच्छा नहीं माना गया है

आप पवित्र नदी में डुबकी लगा लें, स्नान कर लें तो शरीर पर लगे जल को कभी भी किसी गंदे या किसी भी वस्त्र, तौलिया से पोछने की गलती या प्रयास न करें, शरीर पर लगे पानी को अपने आप सूखने देना चाहिए

यदि आपको कुंभ मेले में कोई भी असहाय या जरूरतमंद व्यक्ति, बच्चा, महिला दिखे तो उस पर चिल्ला या डांटकर भगाएं नही, दान अवश्य करें।

pc- aaj tak

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [news18]