Maha Kumbh 2025: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई डुबकी, मांगी ये मनोकामना

इंटरनेट डेस्क। प्रयागराज में संगम के तट पर महाकुंभ में लाखों की संख्या में लोग डुबकी लगा रहे हैं और धर्म लाभ कमा रहे है। लाखों साधु संत यहा अपना अखाड़ा लगाए हुए है। इस बीच कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी यहां पहुंच रही हैं और इनमें से ही एक हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा। सीएम शर्मा ने भी रविवार को संगम में डुबकी लगाई। शनिवार को देर रात सीएम शर्मा प्रयागराज पहुंचे तो एयरपोर्ट पर योगी कैबिनेट के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद रविवार को सीएम शर्मा ने संगम में स्नान किया।

श्री बड़े हनुमान जी किए दर्शन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम शर्मा ने संगम में स्नान के बाद श्री बड़े हनुमान जी का दर्शन पूजन भी किया। वह सेक्टर सात में बने राजस्थान सरकार के टेंट राजस्थान पवेलियन में पहुंचे। यहां से बोट के माध्यम से संगम पहुंचे और डुबकी लगाई।  महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। तमाम वीआईपी और वीवीआईपी भी स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश ही नहीं दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 

किया अवलोकन
संगम स्नान के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया और बड़े हनुमानजी के मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। महाकुंभ में अपने दौरे के दौरान सीएम ने राजस्थान मंडपम का भी निरीक्षण किया, जहां राजस्थान से जाने वाले यात्रियों के लिए पंडाल बनाए गए हैं। उन्होंने यात्रियों के ठहराव की सुविधाओं और यात्रा के प्रचार-प्रसार से जुड़ी आकर्षक सामग्री की सराहना की।

pc- rajpanchhi.com