Maharashtra Politics: ना ही शिंदे और ना ही फडणवीस, ये नेता बनेगा अब महाराष्ट्र का सीएम, बढ़ाई गई सुरक्षा

इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में सीएम का चुनाव नहीं हो सका है। मुंबई से लेकर दिल्ली तक मीटिंगों का दौर जारी हैं, लेकिन बात नहीं बन पा रही है। प्रचंड जीत मिलने के बावजूद महायुति में अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का चयन नहीं हो सका है। बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के एकनाथ शिंदे रेस के मुख्य नाम हैं, लेकिन अब जो एक और नाम चर्चा में आ रहा है उसने राज्य का राजनीतिक पारा बेहद हाई कर दिया है। जी हां वैसे तो शिंदे और फडणवीस सीएम पद पाना चाहते हैं, लेकिन अब ये नाम सबको पीछे छोड़ रहा है।  

यह हो सकते हैं नए सीएम
अगर फडणवीस-शिंदे सीएम नहीं बनते हैं, तो तीसरा नाम कौन हो सकता है? अब ये चर्चा है। इस बीच सोशल मीडिया पर अचानक मुख्यमंत्री पद के लिए एक और नाम चर्चा में आ गया और वह है केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल का, भारी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि सांसद पद से सीधे मुख्यमंत्री पद पाकर मुरलीधर मोहोल की लॉटरी लग सकती है।

सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो  सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज है कि महाराष्ट्र के लोग पहली बार सांसद बने मुरलीधर मोहोल को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं, हालांकि, खुद पुणे सांसद ने इस बात का खंडन करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया। मुरलीधर मोहोल ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में लिखा, सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की चर्चा लगातार हो रही है, जो कि सही खबर नहीं है, हमने बीजेपी के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी, हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस हैं, हमारी पार्टी के फैसले सोशल मीडिया से नहीं, बल्कि संसदीय बोर्ड में सर्वसम्मति से लिए जाते हैं।

pc- zee news