उदयपुर एयरपोर्ट पर निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, गिरती सटरिंग से 5 मजदूर घायल, अस्पताल में भर्ती
- byrajasthandesk
- 09 Apr, 2025

उदयपुर: महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब निर्माणाधीन भवन की छत पर लगी लोहे की सटरिंग अचानक हिलकर नीचे गिर गई। हादसे में निर्माण कार्य में लगे 4 से 5 मजदूर इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
हादसे के वक्त चल रहा था निर्माण कार्य
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एयरपोर्ट के एक हिस्से में निर्माण कार्य जारी था, इसी दौरान अचानक छत की सटरिंग असंतुलित होकर गिर गई। नीचे मौजूद मजदूर मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही डबोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर सभी घायलों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया।
प्रशासन ने शुरू की जांच
हादसे के बाद प्रशासन और एयरपोर्ट प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि सटरिंग गिरने की वजह तकनीकी खामी थी या लापरवाही। मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
उदयपुर एयरपोर्ट की जानकारी
महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, जिसे डबोक एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है, उदयपुर शहर से 22 किलोमीटर पूर्व दिशा में स्थित है। 504 एकड़ क्षेत्र में फैले इस हवाई अड्डे पर 9000 फीट लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे मौजूद है। एयरपोर्ट पर एक साथ पांच बोइंग 737 या एयरबस A320 विमानों के खड़े होने की व्यवस्था है। यहां से दिल्ली, मुंबई, जयपुर और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के लिए नियमित उड़ानें संचालित होती हैं।