Mallikarjun Kharge: प्रधानमंत्री मोदी को क्यों करना पड़ा मल्लिकार्जुन खरगे को फोन, जान ले आप भी इसके पीछे का कारण
- byShiv
- 30 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव चल रहे है और आखिरी दौर के चुनाव के लिए प्रचार प्रसार थम चुका है। लेकिन प्रचार प्रसार के अंतिम दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का तबीयत वहीं जम्मू कश्मीर में ही खराब हो गई। मीडिया रिपोटर्स की माने तो रविवार को कठुआ में जनसभा को संबोधित करने के दौरान मंच पर अचानक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत खराब हो गई थी।

क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर आया और वह बेहोश होने लगे। हालांकि समय रहते उनके सुरक्षाकर्मियों और मंच पर मौजूद अन्य कांग्रेस नेताओं ने उन्हें संभाल लिया। उन्हें पानी पिलाया। बताया जा रहा हैं की अब उनका स्वास्थ्य सही हैं और उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। तबीयत बिगड़ने के बाद कुछ समय के लिए कांग्रेस अध्यक्ष का भाषण रोक दिया गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं। मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते।

पीएम मोदी ने जाने समाचार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी ने भी खरगे को फोन किया और उनके समाचार जाने। दोनों नेताओं ने एक दूसरे बातचीत की और एक दूसरे के समचार जाने जाने। बताया जा रहा है की अपने भाषण के दौरान यह भी कहा की भाजपा कभी नहीं चाहती थी की जम्मू कश्मीर में चुनाव हो। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हे यह करना पड़ा।
pc-tv9, aaj tak, india today