Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए अब भाजपा सरकार करने जा रही ये बड़ा काम, कांग्रेस भी रह जाएगी देखती....
- byShiv
- 02 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर केंद्र सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसको लेकर सरकार की और से पूर्व पीएम के परिजनों से संपर्क किया गया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरकार स्मारक निर्माण के लिए भूमि केवल एक ट्रस्ट को दे सकती है। इस मामले में अभी तक ट्रस्ट का गठन नहीं हुआ है। अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक को लेकर भी जमीन अटल समिति न्यास (ट्रस्ट) को आवंटित की गई थी। अब मनमोहन सिंह के मेमोरियल को लेकर भी सरकार यही नीति अपना रही है।
परिजना को दिया ये विकल्प
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरकार ने स्मारक बनाने को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार को कुछ विकल्प दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर राजघाट, राष्ट्रीय स्मृति स्थल या फिर किसान घाट के पास डेढ़ एकड़ जमीन दी जा सकती है। फिलहाल अधिकारियों ने राजघाट समेत आस-पास की जगहों का दौरा किया है। राजघाट क्षेत्र में उपलब्ध जमीन का प्रारंभिक आकलन किया जा रहा है। वहीं सूत्रों का दावा है कि जमीन आवंटन में कुछ और दिन लगेंगे क्योंकि अभी तक मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर ट्रस्ट का गठन नहीं हुआ है। ट्रस्ट को जमीन के लिए आवेदन करना होगा।
ट्रस्ट का करना होगा रजिस्ट्रेशन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अटल बिहारी वाजपेयी का स्मारक राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर 1.5 एकड़ जमीन में फैला है। यहीं उनका 17 अगस्त, 2018 को अंतिम संस्कार किया गया था। अटल समिति न्यास के सदस्य ने कहा कि नीति में बदलाव के कारण, जमीन केवल ट्रस्ट को आवंटित की गई थी। सरकार अब मनमोहन सिंह के लिए राजघाट के आसपास स्मारक के लिए निर्धारित क्षेत्रों में एक से डेढ़ एकड़ जमीन के विकल्पों पर विचार कर रही है। ट्रस्ट के रजिस्ट्रेशन में कम से कम चार से पांच दिन लगते हैं।
pc- navbharat