Modi 3.0: प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे इन देशों के नेता, 9 जून को होगा समारोह
- byShiv
- 08 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं। नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया हैं और राष्ट्रपति ने उन्हें पीएम के लिए मनोनीत कर दिया है। इसके साथ ही अब मोदी 9 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा और इस दौरान कई अन्य देशों के नेता भी यहां शामिल होंगे।

कौन कौन आएगा समारोह में
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पीएम मोदी की शपथ समारोह में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे भी शामिल होंगे। बताया जा रहा हैं की समारोह में शामिल होने के लिए ये दोनों लोग 9 जून को ही दिल्ली पहुंचेंगे। इन दोनों के अलावा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शपथ समारोह में पहुंचेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पीएम शेख हसीना शनिवार 8 जून को सुबह 11 बजे से ढाका से दिल्ली के लिए रवाना होंगी और पीएम मोदी की शपथ समारोह में भाग लेने के बाद 10 जून को दोपहर वे वापस बांग्लादेश के लिए रवाना हो जाएंगी।

अब 9 जून को होगा शपथ समारोह
बता दें कि इस बार देश में 18वीं लोकसभा चुनाव का आयोजन कुल 7 चरणों में किया गया है। वहीं, नतीजे 4 जून को आ चुके है। ऐसे में बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को कुल 294 सीटे मिली है, जबकि विपक्षी गठबंधन इंडिया को 234 सीटों पर जीत मिली है। पहले शपथ समारोह का आयोजन 8 जून को होने वाला था लेकिन बाद में इसे आगे बढ़ा दिया गया और अब शपथ समारोह का आयोजन 9 जून को शाम को 6 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा।
pc- hindi.business-standard.com,www.narendramodi.in, etv bharat