Monsoon Update: राजस्थान में इस बार मानसून रहेगा मेहरबान, जमकर बरसेंगे इस बार बदरा
- byEditor
- 24 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। मौसम गर्मियों का हैं, लेकिन अभी तेज धूप लोगों को ज्यादा परेशान कर रही हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं की गर्म हवा, लू लोगों को सता रही है। ऐसा इसलिए की राजस्थान में लगातार मौसम बदल रहा हैं और पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। इन विक्षोभ के कारण ही लोगों को गर्मी से राहत हैं औ लू से आराम हैं। वहीं इस बार राजस्थान में मानसून भी जमकर बरसेगा। भारतीय मौसम विभाग ने दक्षिणी पश्चिमी मानसून को लेकर अपना पहला दीर्घावधि पूर्वानुमान जारी किया है।
मीडिया रिपाटर्स की माने तो इस रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि ला नीना के एक साथ सक्रिय होने से इस साल मानसून जल्दी दस्तक दे सकता है। राजस्थान में 80 फीसदी से अधिक हिस्से में सामान्य से अधिक बरसात होगी। वहीं साथ में यह भी खबर हैं कि सिरोही और उदयपुर बेल्ट में मानूसन की भारी बारिश की संभावना जताई गई है। शेखावटी में भी इस साल मूसलाधार बारिश के आसार हैं। झुंझनूं, सीकर, जयपुर, अलवर और दौसा के मध्यवर्ती भाग में भी अधिक बरसात का पूर्वानुमान है।
इतना ही नहीं जो रिपोर्ट सामने आई हैं उसके अनुसार चितौड़गढ़ के पूर्व हिस्से में भी भारी बारिश होगी, लेकिन जैसलमेर, बाड़मेर और जालोर, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, बूंदी, कोटा के मध्यवर्ती पट्टी, श्रीगंगानगर और बीकानेर का मध्यवर्ती हिस्से हनुमानगढ़ का दक्षिण हिस्सा स्थानों पर सामान्य से कम या सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। बताया जा रहा हैं की इस बार ला नीना इफेक्ट की वजह से ये बारिश हो सकती है।
pc-m.punjabkesari.in