Narendra Modi ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, इस दिन तीसरी बार बन सकते हैं पीएम

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बहुमत हासिल कर नई सरकार बनाने की कवायत शुरू कर दी है। इसी के तहत आज नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, जिसे इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। 

अब देश में एनडीए द्वारा नई सरकार का गठन किए जाने की संभावना है। खबरों की मानें तो नरेन्द्र मोदी आठ जून को तीसरी बार पीएम मोदी की शपथ ले सकते हैं। एनडीए के सांसदों की सात जून को बैठक होगी। इसमें संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। पूरी संभावना है कि नरेन्द्र मोदी को ही संसदीय दल का नेता जाएगा। लोकसभा चुनाव में एनडीए को 293 सीटों पर जीत मिली है।

 इसमेें से भाजपा की 240 सीटें हैं। किसी भी एक दल को इस बार के लोकसभा चुनाव में बहुमत नहीं मिला है। इस बार एनडीए को इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनाव में कड़ी चुनौती मिली है।

PC: jagran