Rajasthan के ये पांच विधायक अब बन गए हैं सांसद, इन सीटों पर होगा उप चुनाव

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस बार के लोकसभा चुनाव में पिछले दस साल के बार शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ सीटों पर जीत दर्ज है। इंडिया गठबंधन को 11 सीटें मिली हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के खाते में 14 सीटें आई हैं। कम्यूनिस्ट पार्टी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और भारत आदिवासी पार्टी एक-एक सीट पर जीत दर्ज करने में सफल रही है। इस बार राजस्थान से पांच विधायक सांसद बने हैं। अब इन पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा।  इस बात के लोकसभा चुनाव में हरीश मीणा, मुरारीलाल मीणा, राजकुमार रोत, हनुमान बेनीवाल और बृजेंद्र ओला ने जीत दर्ज की है। अब इन पांचों को विधानसभा सीट से इस्तीफा देना होगा। इसके बाद इन सीटों के लिए उप चुनाव होगा।

कांग्रेस के तीन विधायक बने हैं सांसद
कांग्रेस की ओर से हरीश मीणा ने टोंक-सवाईमाधोपुर, मुरारीलाल मीणा ने दौसा और बृजेंद्र ओला झुंझुनूं लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस के समर्थन से भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत ने बांसवाड़ा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने नागौर से लोकसभा चुनाव जीता है। 

इन पांच विधानसभा सीटों पर होगा उप चुनाव
अब देवली उनियारा, दौसा, झुंझुनूं, चौरासी और खींवसर विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव होगा। कांग्रेस के हरीश मीणा ने देवली उनियारा, मुरारीलाल मीणा ने दौसा, बृजेंद्र ओला ने बाप के राजकुमार रोत ने चौरासी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी। अब इन पांचों नेताओं के सांसद बनने के बाद ये सीटें खाली हो जाएंगी।
 

PC: patrika