Nepal: 5 मार्च 2026 को होंगे नेपाल में लोकसभा चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने कार्यक्रम किया जारी

इंटरनेट डेस्क। नेपाल में जेन जी विरोध प्रदर्शन के बाद हुई हिंसा में देश के प्रधानमंत्री सहित देश के कई मंत्रियों को अपनी कुर्सी खोनी पड़ी थी। इसके बाद नेपाल में अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर सुशीला कार्की को चुना गया और उसी समय चुनावों की घोषणा हुई। अब  नेपाल के निर्वाचन आयोग ने सोमवार को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए चुनाव शेड्यूल को मंजूरी दे दी है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो नेपाल में आम चुनाव 5 मार्च, 2026 को होगा, निर्वाचन आयोग ने अपने बयान में कहा कि मंजूर टाइमटेबल में पंजीकरण, मतदान और मतगणना सहित सभी प्रमुख प्रक्रियाओं का विवरण शामिल है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राजनीतिक दल 16 से 26 नवंबर तक चुनाव के लिए पंजीकरण कर सकते हैं, नए राजनीतिक दलों को 15 नवंबर तक पंजीकरण कराना होगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजनीतिक दल 15 फरवरी से 2 मार्च तक कुल 15 दिनों के लिए चुनाव प्रचार कर सकेंगे, नेपाल में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और मतगणना उसी दिन बैलेट बॉक्स जमा होने के बाद शुरू की जाएगी।

pc- ndtv