Pahalgam Attack: भारत का पाकिस्तान को एक और झटका, कर दिया पाकिस्तान के लिए अपना ऐयरस्पेस बंद

इंटरनेट डेस्क। पहलगाम हमले पर संभावित मिलिट्री एक्शन के बीच भारत ने एक बड़ा फैसला लिया हैं और पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। 30 अप्रैल से 23 मई तक के लिए एयरस्पेस बंद किया गया है। इस दौरान पाकिस्तान रजिस्टर्ड, ऑपरेटेड या लीज की विमानों समेत पाकिस्तानी मिलिट्री एयरक्राफ्ट को इस क्षेत्र में घुसने की इजाजत नहीं होगी।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद उसकी विमानों को बड़ा आर्थिक नुकसान होगा। मसलन, पाकिस्तान की विमानें पहले भारत के एयरस्पेस का इस्तेमाल करके चीन, म्यांमार, थाईलैंड, मलेशिया और श्रीलंका जाया करती थी, लेकिन अब एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद उसकी विमानों को लंबी दूरी तय करके फिर इन देशों में जाना पड़ेगा।

भारत के एयरस्पेस बंद किए जाने से पहले पाकिस्तानी मीडिया ने खबर छापी थी कि पाकिस्तान की नेशनल एयरलाइंस पीआईए ने गिलगित, स्कार्दू और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर तक के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। एक्सप्रेस ट्रिब्यून मुताबिक, सभी कॉमर्शियल उड़ानें सुरक्षा चिंताओं के चलते रद्द कर दी गई हैं।

pc- business-standard.com