Pakistan: आईएसआई के पूर्व चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को किया गया गिरफ्तार, जाने क्या हैं पूरा मामला

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान आर्मी ने कार्रवाई करते हुए आईएसआई के पूर्व चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ सेना ने कोर्ट मार्शल की कार्यवाही भी शुरू कर दी है। ज़मीन से जुड़े एक मामले के अलावा रिटायरमेंट के बाद पाकिस्तान आर्मी एक्ट के उल्लंघनों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने ये गिरफ्तारी का आदेश दिया था।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आर्मी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी  हैं और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक यह कार्रवाई की गई है। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के खिलाफ टॉप सिटी मामले में की गई शिकायतों की सत्यता का पता लगाने के लिए जांच की गई थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो फैज हमीद को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का बेहद करीबी माना जाता है। फैज हमीद का नाम उन दिनों काफी छाया हुआ था जब उन्होंने जून 2019 से अक्टूबर 2021 तक एएसआई के महानिदेशक के तौर पर काम किया था।

pc- jantaserishta.com