PAKVSIRE: आईपीएल के बीच इस देश का दौरा करने जा रही पाकिस्तान टीम, खेलेगी 3 मैचों की टी20 सीरीज
- byEditor
- 30 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। विश्वभर के खिलाड़ी इस समय इंडिया में आईपीएल खेलने में लगे है और पाकिस्तान की टीम अपने नए दौरे की तैयारी कर रही है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम आईपीएल के दौरान अन्य टीमों के साथ सीरीज खेलेगी। बता दें की पाकिस्तान टीम ऐसे देश का दौरा करने जा रहे हैं जहां उन्होंने पिछले आठ साल से दौरा नहीं किया है।
जी हां पाकिस्तान टीम आयरलैंड जा रही है। जहां टीम को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। पाकिस्तान और आयरलैंड के बीट टी20 सीरीज का आयजोन 10 मई से 14 मई तक किया जाएगा। इस सीरीज के सभी मुकाबले डबलिन के कैसल एवेन्यू में खेले जाएंगे।
बता दें की पाकिस्तान की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ आखिरी बार साल 2009 में टी20 सीरीज खेली थी। उसके बाद से दोनों देशों का किसी भी मौके पर इस फॉर्मेट में मुकाबला नहीं खेला गया है।
टी20 सीरीज का शेड्यूल
10 मई पहला टी20 मैच, डबलिन
12 मई दूसरा टी20 मैच, डबलिन
14 मई तीसरा टी20 मैच, डबलिन
pc- crickettimes.com