Panchayat 3: ओटीटी पर रिलीज हुआ पंचायत का थर्ड सीजन, देख सकते हैं आप भी
- byShiv sharma
- 28 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपने भी अगर वेब सीरीज पंचायत देखी हैं तो फिर आपके लिए वेब सीरीज का तीसरा पार्ट भी आ चुका है। जी हा आज पंचायत का तीसरा सीजन रिलीज हो गया है और आपको ये पसंद हैं तो आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे देख सकते है। वैसे कई लोगों ने सुबह से इसके कई ऐपीसोड देख भी लिए है।
ऐसे में सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ भी हो रही है। कई लोग तो इसे पहले के सीजन से भी कम्पेयर करने में लगे हैं। फैंस इस कदर पगलाए जा रहैं है कि बस पूछो ही मत। एक एक सीन रट के रखा हुआ है। जहां से दूसरे सीजन को छोड़ा था वहीं से उठाकर इस सीजन के सीन से मिलाकर खुश हो रहे हैं।
वैसे इस सीरीज में सभी कैरेक्टर आपको नजर आने वाले हैं तो कुछ और नए भी आपको दिखाई देंगे। ऐसे में आप भी अगर इसे देखने का विचार कर रहे हैं तो फिर देर किस बात की है। पंचायत सीजन 3 अमेजन प्राइम पर 28 मई से स्ट्रीम हो गई है।
pc- parbhat khabar