Parenting Tips: अगर आपका बच्चा भी करने लगा हैं ये गलतिया तो इस तरह से समझा सकते हैं आप भी
- byEditor
- 03 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। बच्चों की परवरिश में अगर आप थोड़ी सी भी चूक करते हैं तो यह आपके लिए और बच्चे के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। बच्चे गलत चीजें काफी तेजी से सीखते हैं। इसके चलते वे जिद्दी हो जाते हैं और किसी के भी सामने गाली-गलौज करने लगते हैं। लेकिन आप उन्हें ये आदते छुडवा सकते हैं तो आज जानते हैं, इनके बारे में।
बच्चे गाली दे तो क्या करें?
जब बच्चा आपके ही सामने गाली देने लगता है तो आपको भी बुरा लगता है। ऐसे में कोई भी पैरेंट गुस्सा हो जाते हैं लेकिन आपको भूल से भी यह गलती नहीं करनी है। आप बच्चे को शांति से समझाएं और उसे बताएं कि इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना गलत है।
बच्चे के सामने न करें यह गलतियां
बता दें की बच्चे को सही और गलत की जानकारी नहीं होती है। उसे जो चीज नई लगती है, वह उसे दोहराने लगता है। ऐसे में आप गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो बच्चा उन्हें काफी जल्दी सीख लेता है। ऐसे में आप कभी भी बच्चों के सामने अभद्र शब्द का उपयोग नहीं करें।
pc- jagran