Sports
Paris Olympics 2024: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में मारी एंट्री, जगी मेडल की आस
- byShiv sharma
- 03 Aug, 2024
इंटरनेट डेस्क। पेरिस ओलंपकि के सातवें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने तीरंदाजी, बैडमिंटन, हॉकी, गोल्फ, शूटिंग जैसे इवेंट्स में दम दिखाया। शूटिंग में मनु भाकर वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंच चुकी हैं।
वहीं तीरंदाजी में अंकिता-धीरज ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गए। बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में एंट्री मार ली है। भारत ने पेरिस ओलंपकि में अब तक 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।
पेरिस ओलंपिक का छठा दिन भी भारत के लिए मिला-जुला रहा था। स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले से 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था। इस तरह से भारत अब तक ओलंपकि में तीन मेडल जीत चुका है। बैडमिंटन के प्री-क्वार्टर फाइनल के महिला सिंगल्स मुकाबले में पीवी सिंधु हारकर बाहर हो गईं।
pc- tv9