Paris Olympics: बीसीसीआई की पेरिस ओलंपिक में खेलने जा रहे भारतीय एथलीट्स के लिए बड़ी घोषणा, मिलेंगे....

इंटरनेट डेस्क। पेरिस ओलंपिक 2024 का 26 जुलाई से आगाज होने जा रहा हैं और इसके लिए सभी देशों के खिलाड़ी यहां पहुंच रहे है। भारत की और से भी 117 एथलीट्स इस ओलंपिक का हिस्सा बनने जा रहे है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक अहम फैसला किया है। जानकारी के अनुसार सचिव जय शाह ने घोषणा की है कि बीसीसीआई भारतीय एथलीट्स की मदद के लिए 8.5 करोड़ रुपए देगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो बोर्ड यह राशि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को देगा। जय शाह ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की है। बता दें कि जय शाह ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है।

उन्होंने लिखा, मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि बीसीसीआई पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे एथलीट का समर्थन करेगा। हम इस अभियान के लिए आईओए को 8.5 करोड़ रुपये दे रहे हैं। भारत की ओर से पेरिस ओलंपिक में बता दें की 117 एथलीट्स हिस्सा लेंगे। वैसे इस बार मेडल की उम्मीद भी हर किसी को पिछली बार से ज्यादा की है।

pc- india news,currentaffairs.adda247.com