Paris Olympics: निशानेबाज मनु भाकर फिर से जा रही पेरिस, श्रीजेश के साथ निभाएंगी ये बड़ी जिम्मेदारी
- byShiv sharma
- 10 Aug, 2024
इंटरनेट डेस्क। खेलों का सबसे बड़ा महाकुंभ इस बार पेरिस में हो रहा हैं और अब इसके समापन में केवल एक दिन का समय और शेष रह गया है। यानी पेरिस ओलंपिक का समापन 11 अगस्त को होना है। ऐसे में भारतीय ओलंपिक संघ ने निशानेबाज मनु भाकर के साथ हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश को पेरिस ओलंपिक में समापन समारोह के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक नामित किया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आईओए की ओर से जारी बयान में कहा गया हैं, भारतीय ओलंपिक संघ को पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में पिस्टल शूटर मनु भाकर के साथ संयुक्त ध्वजवाहक के रूप में हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश के नामांकन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
इसको लेकर पीटी उषा ने कहा, श्रीजेश ने दो दशकों से अधिक समय तक विशेष रूप से भारतीय हॉकी और सामान्य रूप से भारतीय खेल में अहम योगदान दिया है। आईओए ने पहले मनु भाकर को महिला ध्वजवाहक के रूप में नामित किया था, जो स्वतंत्रता के बाद से एक ही ओलंपिक खेलों में दो मेेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं।
pc- news18 hindi,news18 hindi