Pension Certificate: आपने नहीं करवाया हैं अगर ये सर्टिफिकेट जमा तो रूक सकती हैं आपकी पेंशन

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की केंद्र सरकार और कई राज्य सरकारें लोगों को पेंशन देती हैं, जिससे लोग खुद का खर्च चला पाते हैं। लेकिन अगर आप इस पेंशन को हर महीने लेना चाहते हैं तो इससे पहले जरूरी बात जान लें। कई बार लोग पेंशन से जुड़ी एक जरूरी प्रक्रिया को नजरअंदाज कर देत हैं, जिससे उनकी पेंशन रुक जाती है।

यह हैं नियम
पेंशन को लेकर कई तरह के नियम बनाए गए है। पेंशन लेने वाले हर शख्स को हर साल एक जरूरी कागज जमा करना होता है, जिसकी अनदेखी करना भारी पड़ सकता है, इसे समय पर ना जमा किए तो दिक्कत शुरू हो जाती है।

समय से करा दें जमा
इस जरूरी डॉक्यूमेंट को जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट भी कहा जाता है, पेंशन पाने वाले हर व्यक्ति को इसे साल में एक बार जमा करना होता है, अगर आप यह सर्टिफिकेट तय समय पर नहीं देते, तो बैंक आपकी पेंशन रोक सकता है, इसलिए इस काम को करना जरूरी है।

pc- tv9