physical relationship: क्या इन पांच जगहों पर आपने पार्टनर के साथ कभी बनाएं हैं संबंध, दो जगहों पर तो मजा हो जाता हैं....

इंटरनेट डेस्क। एक उम्र के बाद सेक्शुअल लाइफ बोरिंग सी होने लगती है। लेकिन एक पार्टनर इसके लिए हमेशा तैयार रहता है। अगर हां आपकी भी लाइफ ऐसी ही हैं और आपकी भी सेक्शुअल लाइफ बोर हो रही हैं तो आप आपको बता रहे हैं की आप कहा सेक्स कर मजा दोगुना कर सकते है। 

द बैकयार्ड

आपके पास बैकयार्ड है, तो आप अपनी सेक्स लाइफ का मजा दोगुना कर सकते है। यहां पर टेंट और लाइट लगाकर इसे रोमाटिंक बना सकते हैं। आप यहां टेंट के अंदर या फिर बाहर खुले आसमान में सेक्स का मजा ले सकते हैं। 

किचन में
अगर आपको किचन में फूड बनाते समय सेक्स करने में मजा आता है तो आप अपनी पार्टनर के साथ यहा भी सेक्स कर सकते है। 

ड्रेसिंग रूम में
बाथ लेने के बाद जब आप आएं तो वार्डरोब या ड्रेसिंग रूम में जाकर अपने पार्टनर को लुभाएं और फिर आप उनके साथ संबंध बनाएं आपको मजा ही अलग आएगा।

टेरिस पर
टेरिस पर भी सेक्स का मजा अलग ही है। खुले आसमान के नीचे यह कॉम्बिनेशन अपने आप में ही बहुत एक्साइटिंग हो जाता है। यहां पर आप रात में सेक्स का मजा ले सकते है।

ऑन द वॉशिंग मशीन
वॉशिंग मशीन जब स्पिन मोड पर होती है तो वाइब्रेट करती है, इस दौरान अगर आप इस पर सेक्स करते हैं तो यह आपको ऐसा मजा देगी की आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। इतना हीं नहीं आप अगर बाथरूम में नहाने के दौरान पार्टनर के साथ सेक्स करते हैं तो फिर उसका मजा दोगुना हो जाएगा।

pc- romancehelpers.com