PM Kisan Yojana: इस दिन जारी हो सकती हैं पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त
- byShiv sharma
- 05 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार देश के किसानों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है। ऐसे में एक योजना हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना में सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है। सरकार की इस स्कीम में अबतक कुल 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है। ऐसे में जानेंगे ये किस्त कब तक आएगी।
18वी किस्त कब आई थी
सरकार इस योजना की अब तक 18 किस्तें जारी कर चुकी है। जिनका लाभ देश के 13 करोड़ से ज्यादा किसान ले चुके हैं। 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना की 18वीं किस्त जारी की थी और अब योजनाओं में जुड़े किसान 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। सरकार 4 महीने के अंतराल पर एककिस्त भेजती है।
19वीं किस्त किस दिन आएगी
18वीं किस्त अक्टूबर में जारी हुई है. तो उस हिसाब से 19वीं किस्त अगले साल फरवरी में जारी की जा सकती है। हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
pc- kisansamadhan.com