PM Kisan Yojana: आपके खाते में भी नहीं आई अभी तक भी 18वीं किस्त तो हो सकते हैं ये बड़े कारण

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाता है। योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये मिलते है। वहीं इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। अब तक किसानों को 18 किस्ते मिल चुकी हैं। बता दें की बीती 5 अक्तूबर को 18वीं किस्त जारी की गई है।

नहीं मिला कई किसानों को लाभ
इसमें पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपये दिए गए, लेकिन कई किसान ऐसे हैं जिनको किस्त का लाभ नहीं मिला है। ऐसे में अगर आपको भी 18वीं किस्त का लाभ नहीं मिला है, तो आप यहां जान सकते हैं कि इसके क्या कारण हो सकते हैं। 

किस्त अटकने के कारण
18वीं किस्त का लाभ नहीं मिला है तो इसके पीछे ई-केवाईसी के काम का पूरा न होना एक कारण हो सकता है। किस्त अटकने का दूसरा कारण ये हो सकता है कि आपने बतौर लाभार्थी भू-सत्यापन न करवाया हो। नियमों के तहत जिन किसानों ने ये काम नहीं करवाया है वे किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

pc- navodayatimes.in