PM Kisan Yojana: आपको भी चाहिए 21वीं किस्त का लाभ तो आज ही करवाले ये 3 काम पूरे

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार हो या फिर राज्य की सरकारें, हर कोई किसानों के लिए नई नई योजनाएं लेकर आता है। लेकिन एक ऐसी योजना हैं जो कई सालो से चल रही हैं और किसानों के लिए बड़े ही काम की है। जी हां एक योजना हैं प्रधानमत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं।

आ चुकी हैं 20 किस्तें
अब तक किसानों को 20 किस्ते मिल चुकी है। इस बार भी योजना की किस्त जारी होनी है यानी 21वीं किस्त। माना जा रहा है कि ये किस्त जल्द ही जारी हो सकती है। पर क्या आप ये जानते हैं कि इसके लिए आपको कौन से काम करवाने होते हैं? शायद नहीं, तो चलिए जानते हैं।

किस्त चाहिए तो ये काम करवाने होते हैं जरूरी
सबसे पहला काम ई-केवाईसी का करवाना होता है। ये काम किसानों को करवाना होता है। अगर आप ये काम नहीं करवाते हैं तो आपकी किस्त अटक सकती है। दूसरा काम भू-सत्यापन का हैं। इस काम के जरिए किसानों की खेती वाली जमीन का वेरिफिकेशन किया जाता है, वहीं किसानों को अगर किस्त का लाभ लेना है तो उन्हें आधार लिंकिंग का काम भी करवाना होता है।

pc- ndtv