
इंटरनेट डेस्क। राज्य सरकारें हों या फिर केंद्र सरकार दोनों ही किसानों के लिए कई योजनाएं चलाती है। ऐसे में एक योजना हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के जरिए सिर्फ किसानों को ही लाभ देने का प्रावधान है। इस योजना में पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है।
आ चुकी हैं 19 किस्ते
इस बार 20वीं किस्त जारी होनी है जिसमें 2 हजार रुपये मिलने हैं। तो चलिए जानते हैं ये किस्त कब जारी हो सकती है और आपको अगर इस योजना में आवेदन करना है तो आप कैसे कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत जारी होने वाली 20वीं किस्त अगस्त में जारी हो सकती है।
ऐसे करें किसान आवेदन
स्टेप 1
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होता है
इसके बाद आपको यहां पर कई ऑप्शन दिखेंगे, लेकिन आपको 'न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
फिर आपके सामने एक नया पेज आएगा
यहां पर आपको रूरल या अर्बन में किसी एक का चयन करना है
अब आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर भी भरना है
स्टेप 2
फिर आपको अपना राज्य चुनना होता है
इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करना है
अब जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आया है उसे भरें और सत्यापित करें
फिर आपको संबंधित दस्तावेज अपलोड करने हैं और अब फॉर्म को सबमिट कर दें
इसके बाद आपका योजना में आवेदन हो जाता है
pc- abp news