PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप, बता दिया ये बड़ा कारण

इंटरनेट डेस्क। नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं और ऐसे में तैयारिया जोरो पर है। ऐसे में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह अगले सप्ताह अमेरिका आ रहे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने मिशिगन में एक कैंपेन कार्यक्रम में अमेरिकी व्यापार पर बोलने के दौरान ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की घोषणा की। फिलहाल, उन्होंने यह नहीं बताया कि दोनों नेता किस जगह पर मुलाकात करेंगे। 

बता दें की पीएम मोदी 21 सितंबर को तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा पर जा रहे हैं। 21 सितंबर से शुरू हो रही तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वार्षिक क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में भविष्य के शिखर सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

pc- parbhat khabar