PM Modi: प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर पीएम का बड़ा बयान, भविष्य युद्ध में नहीं है, बुद्ध में हैं

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओडिशा में भुवनेश्वर के दौरे पर रहे। यहा उन्होंने 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। यहां पीएम मोदी ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा पीएम मोदी ने कहा कि यह जीवंत त्योहारों का समय है। 

उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो रहा है। मकर संक्रांति, बिहू, पोंगल, लोहड़ी जैसे त्योहार आने वाले हैं। हर जगह आनंदमय वातावरण है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज आप ओडिशा की जिस महान धरती पर जुटे हैं वो भी भारत की समृद्ध विरासत का प्रतिबिंब है। 

उन्होंने कहा कि दुनिया में जब तलवार के जोर पर साम्राज्य बढ़ाने का दौर था, तब हमारे सम्राट अशोक ने यहां शांति का रास्ता चुना था। हमारी इस विरासत का ये वही बल है जिसकी प्रेरणा से आज भारत दुनिया को कह पाता है कि भविष्य युद्ध में नहीं है, बुद्ध में है।

pc- hindustan