PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने शिवाजी महाराज से सिर झुकाकर मांगी माफी, आप भी जान ले इसके पीछे का कारण

इंटरनेट डेस्क। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के दौरे पर रहे। यहां प्रधानमंत्री ने तटीय सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने को लेकर इस घटना से आहत लोगों से शुक्रवार को माफी मांगी। महाराष्ट्र के पालघर जिले में 76,000 करोड़ रुपये की लागत वाली वधावन बंदरगाह परियोजना की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज मेरे लिए सिर्फ नाम नहीं हैं, हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज आराध्य देव हैं। 

पीएम मोदी ने क्या कहा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले दिनों सिंधुदुर्ग में जो हुआ उसको लेकर मैं आज सिर झुकाकर मेरे आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज जी के चरणों में मस्तक रखकर माफी मांगता हूं। पालघर में पीएम मोदी ने कहा, “2013 में बीजेपी ने मुझे पीएम उम्मीदवार बनाया था। सबसे पहले मैंने रायगढ़ में छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि के सामने एक भक्त के तौर पर बैठकर एक नई यात्रा शुरू की थी। उन्होंने आगे कहा, हमारे संस्कार अलग हैं। हम वह लोग नहीं हैं जो आए दिन भारत मां के महान सपूत, इसी धरती के लाल वीर सावरकर को अनाप-शनाप गालियां देते रहते हैं, अपमानित करते रहते हैं, देशभक्तों की भावनाओं को कुचलते हैं।

विपक्ष पर भी साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, महाराष्ट्र की जनता उनके संस्कार को अब जान गई है। उन्होंने कहा, जैसे ही मैं यहां उतरा, मैंने सबसे पहले शिवाजी से प्रतिमा गिरने की घटना के लिए माफी मांगी। मैं उन लोगों से भी माफी मांगता हूं जो इससे आहत हुए हैं। प्रधानमंत्री की यह प्रतिक्रिया 26 अगस्त को सिंधुदुर्ग में 35 फीट ऊंची छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के ढहने को लेकर चल रहे विवाद के बीच आई है।

pc- bhaskar