PM Suryaday Yojana: जान ले आप भी इस सरकारी योजना में किसे मिलता हैं लाभ और कौन नहीं हैं पात्र
- byShiv sharma
- 05 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती हैं और इन योजनाओं के माध्यम से ही लोगों को फायदा भी मिलता है। ऐसे में एक योजना हैं पीएम सूर्याेदय योजना। इस योजना में घरों में सोलर पैनल लगवाए जाएंगे। जिससे बिजली की खपत पर भी कंट्रोल होगा और सरकार की ओर से सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी भी मिलेगी। तो जानते हैं इसके बारे में।
इन लोगों को मिलेगा सूर्याेदय योजना का लाभ
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम सूर्याेदय योजना के तहत जो लोग गरीब वर्ग से आते हैं सबसे पहले उन्हें इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। इसके बाद मध्यम वर्ग के लोगों को योजना का लाभ दिया जाएगा। पीएम सूर्याेदय योजना के लिए सिर्फ वह लोग ही आवेदन दे सकते हैं जिनके पास खुद का घर हो और उनके पास भारत की नागरिकता हो। साथ ही सलाना आय डेढ़ लाख या डेढ़ लाख से कम हो।
इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ
पीएम सूर्याेदय योजना के तहत उन लोगों को लाभ नहीं मिलेगा जो टैक्स भरने के दायरे में आते हैं। वही ऐसे लोग जो सरकारी नौकरी करते हैं या फिर जिनके परिवार में कोई सदस्य सरकारी नौकरी करता है। इस तरह के लोगों को भी प्रधानमंत्री सूर्याेदय योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाता है।
pc- aaj tak