PM Vishwakarma Yojana: जान ले आप भी कितना मिल सकता है आपको इसके तहत लोन, ये रही पूरी जानकारी
- byShiv
- 21 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती हैं और इन योजनाओं के माध्यम से ही उनको लाभ भी होता है। ऐसे में एक योजना का नाम हैं पीएम विश्वकर्मा योजना। इस योजना में शिल्पकारों और कारीगरों के लिए कई तरह के काम होेते है। उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है, साथ ही सरकार इस दौरान हर दिन के 500 रुपए देती हैं और ट्रेनिंग के बाद टूल किट के लिए 15 हजार रुपए भी। साथ ही लोन भी दिया जाता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लोन भी दिया जाता है। देश में शिल्पकारों और कारीगरों के लिए भारत सरकरा पीएम विश्वकर्मा योजना का संचालन करती है और इसमें लोन की सुविधा भी दी जाती है। अक्सर कई लोगों का सवाल रहता है कि इस स्कीम के अंतर्गत कितने रुपये तक का लोन लिया जा सकता है।
कितना मिलता हैं लोन
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत तीन लाख रुपये तक का लोन मिलता है। इस लोन पर आपको हर साल 5 प्रतिशत की ब्याज दर का भुगतान करना होता है। पीएम विश्वकर्मा योजना की लोन की अवधि चार सालों के लिए होती है। इसमें सबसे पहले 1 लाख और बाद में चुकता कर देने पर 3 लाख तक का लोन मिलता है।
pc- sj