PM Vishwakarma Yojana: पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने पर आपको मिलेगा क्या लाभ और कौन कर सकता हैं आवेदन, जान ले

इंटरनेट डेस्क। देश की केंद्र सरकार लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है। जिनके माध्यम से लोगों को कई तरह के फायदे मिलते है। इनमें से ही एक हैं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक लाभ दिए जाते हैं और और कामगारों को लोन भी उपलब्ध करवाया जाता है। ऐसे में योजना के लिए कौन पात्र हैं या नहीं। आज जानते है।

पीएम विश्वकर्मा योजना की पात्रता क्या है?
बाल काटने वाले 
मालाकार
धोबी और दर्जी
टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले
नाव निर्माता,लोहार
हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
मोची/जूता बनाने वाले कारीगर
फिशिंग नेट निर्माता
ताला बनाने वाले,अस्त्रकार,राजमिस्त्री,मूर्तिकार,पत्थर तराशने वाले,सुनार, गुड़िया और खिलौना निर्माता आदि।
 

लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ
इसमें सबसे पहले रोजाना 500 रुपये स्टाइपैंड दिया जाता है जो एडवांस कौशल ट्रेनिंग के बदले में मिलता है। 
टूलकिट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये दिए जाते है।
बिना गारंटी के पहले एक लाख रुपये और फिर अतिरिक्त दो लाख रुपये तक को लोन दिया जाता है।

pc- farmandfood.in