Post Office Scheme: इस योजना में कर दे आप भी पैसे निवेश, कुछ ही महीनों में आपका पैसा हो जाएगा डबल
- byShiv
- 08 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। आप भी आज के समय में कही ना कही निवेश करने की सोच रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। क्यों कि सुरक्षित निवेश और जोरदार रिटर्न की उम्मीद हर कोई करता है। तो फिर इस मामले में पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित की जा रहीं योजनाओं पर भरोसा कर सकते हैं। ऐसे में एक खास स्कीम है किसान विकास पत्र योजना जो निवेशकों को महज 115 महीनों में पैसा डबल करने की गारंटी देती है।
कम पैसों से खुल सकता हैं खाता
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम को जो बात सबसे ज्यादा पॉपुलर बनाती है, वो है इसमें निवेश पर पैसे जबल होना। इसके अलावा इसमें निवेश पर कोई रिस्क भी नहीं होता। स्कीम के तहत निवेशक न्यूनतम 1000 रुपये से अकाउंट खुलवाकर निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
मिलेगा 7.5 प्रतिशम का ब्याज
पैसा डबल करने वाली पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सरकार की ओर से ब्याज भी शानदार दिया जाता है, जो फिलहाल 7.50 फीसदी है। केवीपी स्कीम में निवेश पर ये इंटरेस्ट रेट सालाना आधार पर दिया जाता है.।इस स्कीम के मेच्योरिटी पीरियड की बात करें, तो ये 115 महीने का है।
pc- chetnamanch.com
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From aaj tak