Post Office Scheme: आपके लिए बड़े ही काम की हो सकती हैं ये पोस्ट ऑफिस स्कीम, मिलता हैं गजब का रिटर्न
- byShiv
- 07 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में हर कोई निवेश करने की सोचता हैं और अच्छा रिटर्न लेने की उम्मीद रखता है। ऐसे में अगर आपको भी यही लगता हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। जी हां पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम एक ऐसी सरकारी योजना है, जहां सीनियर सिटीजंस को अपने पैसे सुरक्षित रखने का ऑप्शन मिलता है। बल्कि उनको इस स्कीम में अच्छा खासा ब्याज भी मिलता है।
क्या हैं योजना में
आपको बता दें यह स्कीम 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए है। इसमें इनवेस्ट करने की मैक्सीमम लिमिट 30 लाख रुपये तक है। तो वहीं इस स्कीम का टैन्योर 5 साल का है। स्कीम में फिलहाल आपको तकरीबन 8.2 प्रतिशत सालाना इंटरेस्ट मिलता है, जो तीन महीने के आधार पर खाते में जमा होता है।
मिलता हैं ये फायदा भी
साथ ही आपको इस स्कीम में आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिलती है। योजना में आवेदन के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जा सकते हैं।
pc- news tak
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From abp news