President Draupadi Murmu: पीएम मोदी के बाद अचानक अमित शाह भी मिलने पहुंच गए राष्ट्रपति से, सियासी गलियारों में....

इंटरनेट डेस्क। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। हालांकि दोनों की मुलाकात अलग अलग समय में हुई है। वहीं पीएम मोदी के बाद अचानक अमित शाह के राष्ट्रपति से मिलने से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। दरअसल अमित शाह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी। यह मुलाकात राष्ट्रपति भवन में हुई। 

सदन में उठ रहा बिहार का मसला
जानकारी के अनुसार मानसून सत्र के दौरान विपक्ष सदन में बिहार में चुनाव आयोग की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा है। वे इसी मुद्दे पर संसद में बहस चाहते हैं, लेकिन सरकार तैयार नहीं है। इसलिए संसद ठीक से नहीं चल पा रही है। हालांकि, पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू की मुलाकात का कारण अभी तक साफ नहीं है। इस बीच अमित शाह और राष्ट्रपति की मुलाकात से सियासी हलचल और तेज हो गई है।

होंगे उपराष्ट्रपति चुनाव
पीएम मोदी और राष्ट्रपति के बीच यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब भारत के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग के अनुसार, उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान आगामी 9 सितंबर को कराया जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, 7 अगस्त को चुनाव के लिए आधिकारिक अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी की जाएगी।

pc- swadeshlive.com, hindustan news,hindustan