Prime Minister: पीएम मोदी और इटली की पीएम मेलोनी के बीच हुई फोन पर खास चर्चा, कर दिया इस काम के लिए आमंत्रित
- byEditor
- 26 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के रिश्ते और दोनों देशों के रिश्ते बड़े ही अच्छे हैं और दोनों कोई बड़े आयाजनों पर बड़े ही गर्मजोशी से मिलते भी देखा जाता है। ऐसे में अब एक बार फिर से दोनों देशों के पीएम के बीच फोन पर चर्चा हुई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बार जी7 शिखर सम्मेलन इटली में होने जा रहा हैं और इसके लिए इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने जून में होने वाले शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित कर दिया है। वैसे बता दें की अभी भारत में आमचुनाव चल रहे हैं और चार जून को चुनाव परिणाम आएंगे, लेकिन मेलोनी ने पीएम मोदी को बुलावा भेज दिया है।
फोन पर हुई दोनों की बात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मोदी ने गुरुवार को इटली की पीएम मेलोनी से टेलीफोन पर बात की। उन्होंने जून में इटली में आयोजित होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए मेलोनी को धन्यवाद दिया। मोदी ने इटली के मुक्ति दिवस की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर मेलोनी और इटली के लोगों को शुभकामना दीं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी इसकों लेकर बयान जारी किया है।
pc- ndtv