Priyanka Gandhi: राजनीति से उपर उठकर प्रियंका गांधी ने की अमित शाह से मुलाकात, मांग ली उनसे यह खास चीज

इंटरनेट डेस्क। राजनीति के मंच से एक दूसर को कोसने वाले नेता आपने खूब देखे होेंगे। कांग्रेस और भाजपा तो एक दूसरे को कोसते ही रहते हैं। लेकिन कभी कभी ये नेता ऐसी भी मिसाल पेश कर देते हैं जो देखने के लायक होती है। जी हां प्रियंका गांधी को सांसद के तौर पर संसद पहुंचे अभी एक हफ्ते का वक्त भी नहीं हुआ है कि उन्होंने अपनी अलग राजनीति की पहली तस्वीर पेश कर दी है। प्रियंका गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।

क्यों हुई दोनों के बीच मुलाकात
मीडिया रिपोटर्स की ताने तो वायनाड में आ रही है प्राकृतिक आपदाओं को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से प्रियंका गांधी की मुलाकात हुई है। यह मुलाकात इस वजह से भी अहम कही जा सकती है क्योंकि गांधी परिवार की तरफ से केंद्र सरकार के किसी मंत्री और खास तौर पर गृह मंत्री से अपने लोकसभा क्षेत्र को लेकर इस तरह की मुलाकातें कम ही याद आती है।

कर दी ये मांग
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह मुलाकात करीबन 10 मिनट तक चली। इस मुलाकात में प्रियंका गांधी ने प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे वायानाड के लिए 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विशेष सहायता की मांग की। अमित शाह से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने बताया कि उनकी केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात अच्छी रही। प्रियंका ने कहा कि उनसे कहा गया है कि गुरुवार शाम तक उन्होंने जिन मांगों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात की है, उस पर वापस जवाब दिया जाएगा।

pc- ndtv, jagran, kalingatv.com