Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के साथ रिलीज नहीं होगी विक्की कौशल की 'छावा' अब इस दिन आएगी थियेटर्स में

इंटरनेट डेस्क। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 थिएटर्स में धमाका करने के लिए तैयार है।  फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका हैं। वैसे पुष्पा 2 का इंतजार करने वालों के लिए अब अच्छी खबर ये है कि इससे क्लैश होने जा रही एकमात्र बड़ी फिल्म अब साइड हो गई है। यानी दिसंबर के पहले वीकेंड में अब पुष्पा 2 थिएटर्स में अकेली बड़ी फिल्म होगी। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की अगली फिल्म, पीरियड ड्रामा छावा का थिएटर्स में पुष्पा 2 के साथ क्लैश होने वाला था। विक्की कौशल की छावा के लिए 6 दिसंबर की रिलीज डेट पहले अनाउंस हो चुकी थी, वहीं अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2  की दिसंबर रिलीज डेट बाद में अनाउंस की गई थी। इसकी रिलीज डेट भी पहले 6 दिसंबर अनाउंस की गई, मगर बाद में इसे एक दिन पहले, 5 दिसंबर के लिए शिड्यूल कर दिया गया।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ऐसे में सोशल मीडिया पोस्ट में छावा के टलने की खबर के साथ, फिल्म की नई रिलीज डेट भी शेयर की गई है। उन्होंने बताया कि विक्की की फिल्म अब 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी।

pc- parbhat khabar