Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकादशी के दिन बन रहे दो खास संयोग, बदल देंगे आपकी किस्मत

इंटरनेट डेस्क। हिंदू शास्त्रों में एकादशी व्रत का बहुत ही बड़ा महत्व है। ऐसे में पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी भी आ रही हैं, जिसे पुत्रदा एकादशी कहते हैं। जो साल 2025 में आखिरी पुत्रदा एकादशी है। बता दें कि यह एकादशी 30 दिसबंर को है। बुदधिमान और दीर्घायु संतान के लिए पुत्रदा एकादशी करते हैं। इस दिन सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा और व्रत की जाती है। तो जानते हैं आज इसके बारे में।

पुत्रदा एकादशी का शुभ मुहूर्त
पुत्रदा एकादशी के दिन धनु राशि में सूर्य और मेष राशि में चंद्रमा रहेंगे और नक्षत्र कृतिका रहेगा। पुत्रदा एकादशी 30 दिसंबर को सुबह में 6.38 मिनट पर एकादशी तिथि का आरंभ होगा। अगले दिन 31 दिसंबर को 4.48 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। ऐसे में उदय काल के अनुसार, पुत्रदा एकादशी का व्रत 30 दिसंबर को रखा जाएगा। 

बन रहे दो खास योग
त्रिपुष्कर योग 
सर्वार्थसिद्धि योग 

करें इनका जाप
पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने वालों को व्रत से पहले दशमी के दिन एक समय सात्विक भोजन ग्रहण करना चाहिए। संयमित और ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। पौष पुत्रदा एकादशी के दिन ओम नमो भगवते वासुदेवाय, विष्णु सहस्रनाम स्तोत्रम, विष्णु अष्टोत्रम का मंत्र का जाप करेंगे तो अच्छा रहेगा। साथ में संतान गोपाल मंत्र का जाप करें ।

pc- punjabkesari.com