Rahul Gandhi: किसान नेताओं के साथ में राहुल गांधी की हुई मुलाकात, नेता प्रतिपक्ष ने कर दिया ऐसा कमिटमेंट की मोदी भी हो जाएंगे....
- byShiv sharma
- 25 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस सांसद और प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने बुधवार को देश किसान नेताओं से मुलाकात कि। मीडिया रिपोटर्स की माने तो नेता विपक्ष राहुल गांधी ने संसद में शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के नेताओं से बुधवार को मुलाकात की। इसको लेकर पहले ही तय था कि किसान नेताओं की मुलाकात राहुल गांधी से होगी। मुलाकात के बाद राहुल ने किसान नेताओं से बड़ा कमिटमेंट किया है।
कोर्ट में भी हुई थी सुनवाई
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नेता विपक्ष राहुल गांधी के साथ किसान नेताओं की मुलाकात हुई। दूसरी तरफ देश की सबसे बडी अदालत में शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों को लेकर अहम सुनवाई भी हुइ। सुनवाई के बाद कोर्ट ने ऑर्डर दिया कि शंभू बॉर्डर पर यथास्थिती बनी रहेगी। मीडिया रिपोटर्स की माने तो कोर्ट ने इस मामले में कहा कि सरकार को किसानों के साथ बातचीत कर समाधान निकालना होगा।
राहुल गांधी ने क्या कहा
वहीं राहुल गांधी और किसानों के बीच मीटिंग हुई। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद किसानों ने बताया कि नेता विपक्ष ने उनकी बात सुनी। एमएसपी की गारंटी के मुद्दे पर भी बात हुई और इस बात पर भी चर्चा हुई कि वह किसानों का मुद्दा संसद में उठाएंगे। किसानों ने बताया कि राहुल गांधी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह हरियाणा में किसानों को कथित रूप से गोली मारे जाने के मुद्दे को भी संसद में उठाएंगे और स्वतंत्र जांच की मांग करेंगे। राहुल ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में एमएसपी पर कानूनी गारंटी का वादा किया गया है। कांग्रेस अपने कमिटमेंट को लेकर किसानों के साथ सड़क से संसद तक खड़ी है।
pc-aaj tak, aaj tak, jansatta