Rahul Gandhi: राहुल गांधी के लिए चुनाव आयोग ने क्यों की एडवाइजारी जारी? कहा- सोच समझकर दे बयान
- byEditor
- 07 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए इसी महीने में घोषणा होनी हैं और इसी के साथ प्रचार प्रसार भी जोर पकड़ लेगा। ऐसे में हर तरह की बयानबाजी शुरू हो जाएगी और सभी बड़े नेता इस दौरान एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का काम करेंगे। ऐसे में चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए एडवाइजरी जारी की है। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को सार्वजनिक बयान देते समय और ज्यादा सतर्क रहने को कहा है।
बता दें की हाल ही में राजस्थान में विधानसभा चुनाव हुए थे और इन चुनावों में राहुल ने राजस्थान में बाड़मेर के बायतु और उदयपुर के वल्लभनगर में चुनावी सभा में कहा था की पीएम मतलब-पनौती मोदी। अच्छा खासा लड़के वर्ल्ड कप जीत रहे थे, यह अलग बात है हरवा दिया।
खबरों की माने तो इस बयान के बाद भाजपा ने इसकी शिकायत की। चुनाव आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उनसे जवाब मांगा था। वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने भी दिसंबर 2023 में चुनाव आयोग को नोटिस देकर कार्रवाई के बारे में पूछा था। ऐसे में राहुल गांधी के लिए जो एडवाइजरी आई हैं उसी निर्देश के बाद आई है। इससे पहले बयानों को लेकर राहुल गांधी की सांसदी जा चुकी है।
pc- ndtv raj